क्या सब यहूदी लोग परलोक जायेंगे?

प्रश्न :-

क्या आप मानते हैं कि यहूदी धर्म के अनुयायी स्वर्ग में पहुंचेंगे?

मेरा जवाब :-

मुझे विश्वास है कि परमेश्वर कई रीतियों में अपनी प्रजा इस्राएल के लिए एक विशेष विश्वसनीयता दिखाते हैं, लेकिन जो लोग प्रभु यीशु को अपने मसीह के रूप में अस्वीकृत करते हुए मर गए, वह एक अन्य जाति (गैर यहूदी) के समान हैं।

दुनिया में सैकड़ो हज़ार मसीही यहूदी हैं, जो मूल रूप से यहूदी धर्म के सभी सिद्धांतों का पालन करते हैं, लेकिन यीशु पर भी मसीह और परमेश्वर के पुत्र के रूप में विश्वास करते हैं। वे ही उद्धार पाये हुए यहूदी हैं।

जहाँ तक मुझे पवित्र लेखनों की समझ है, बाकी सब यहूदी लोग स्वर्ग में नहीं जाएंगे। पर कौन जानता है कि परमेश्वर के पास कितनी अतिरिक्त दया अब भी है? लेकिन हम पवित्र बाइबिल में ऐसा कोई वादा किया गया नहीं पाते हैं कि यीशु को अस्वीकारने वालों को परमेश्वर स्वीकार करेंगे।

लेकिन यहाँ अगले स्पष्ट सवाल यह उत्पन्न होगा कि, यीशु से पहले सभी विश्वासियों, जैसे अब्राहम, दाऊद आदि लोगों का क्या होगा?

मुझे विश्वास है और बाइबिल स्पष्ट रुप से बताती है कि वे परलोक में होंगे, क्योंकि परमेश्वर के वचन पर इन्सान का विश्वास ही उसे प्रभु के पास स्वीकार योग्य बनाती है। चाहे वो परमेश्वर भविष्य में करने वाले बातों पर विश्वास करना हो (पुराने नियम के संतों (विश्वासियों) के मुताबिक, जिन्हे परमेश्वर से वायदा मिला था कि मसीह उनके पापो को पूर्ण रूप से नाश करेंगे) या परमेश्वर से अतीत में किए हुए बातों पर विश्वास करना हो (जैसे कि अब हम लोग जो नये नियम के बीती हुई घटनाओं पर विश्वास करते हैं) विशेष रूप से मसीह के क्रूस और उन के पुनरूत्थान पर।


कृपया ध्यान रखें कि मैं एक अपूर्ण इंसान हूँ और मैं अपने ज्ञान का सब से अच्छा जवाब देने के लिए कोशिश कर रहा हूँ -- जो परिपूर्ण नहीं है। मैं अपनी सभी बातों में सही होने का दावा नहीं करता। मैं हमेशा अपने जवाब के विषय में सुधार का स्वागत करता हूँ, और जहाँ मैं स्पष्ट नहीं रहा, वहाँ अधिक स्पष्टीकरण के लिए सवाल पूछे जाने का भी स्वागत करता हूँ। 

अंग्रेज़ी मूल - Will Jews go to heaven?


सवाल-जवाब

आन्सरिंग इस्लाम हिन्दी